मक्काह – मक्काह में हज को लेकर कई तैयारियां की जा रही है और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये जा रहे है। दूसरे देशो से आने वाले लोगो की सुरक्षा के भी काफी इंतज़ाम देखने को मिल रहे है।
सुरक्षा के इन्तेज़ामो में यातायात पुलिस अपने कार्य में काफी सचेत नज़र आ रहे है और बाहर से हज के लिए आने वाले लोगो व उनके वाहनों पर भी कड़ी नज़र बनाये हुए है।
ऐसे में आज दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर, धू अल-हिज्जाह 5, यातायात पुलिस मक्का के प्रवेश बिंदुओं पर अपने कार्यों को पूरा करेगी ताकि बिना परमिट के वाहनों को शहर और पवित्र स्थलों में प्रवेश करने से रोका जा सके। इस बात की पुष्टि सार्वजनिक सुरक्षा प्रवक्ता ब्रिगेडियर सामी अल-शुवाईरेख ने की है।
अल-शुवैरेख ने स्पष्ट किया कि लाइसेंस प्राप्त तीर्थयात्री-ले जाने वाले परिवहन वाहनों और authorized supervisor और कर्मचारियों की कारों को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है यानी कि बिना परमिट वाले वाहनों को पवित्र स्थलों पर नहीं जाने दिया जायेगा।