सऊदी अरब का जिक्र आते ही दिमाग में भीषण गर्मी, रेगिस्तान और पानी की कमी वाली जगह की तस्वीर उभर आती है, लेकिन यदि अचानक भीषण गर्मी और मरुस्थल जैसे इलाके में बर्फबारी होने लगे तो लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। हाल ही में नववर्ष के पहले ही दिन सऊदी अरब में कुछ ऐसा ही हुआ, जब सऊदी अरब के पश्चिमोत्तर शहर तबुक में भारी बर्फबारी हुई और अब इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
فيديو.. أهالي #تبوك يؤدون الدحة احتفالاً بالثلوج#ثلوج_تبوك #تبوك_الان pic.twitter.com/Y5MnoGgScF
— صحيفة المناطق (@AlMnatiq) January 1, 2022
तबुक शहर में जब बर्फबारी होने लगी तो यहां खुशी से झूमते लोगों ने पारंपरिक डांस करना शुरू कर दिया। बर्फबारी के बीच पारंपरिक डांस करते हुए एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि तबुक शहर में इससे पहले भी कई बार गिरने के नजारे देखने को मिले हैं। लेकिन संगीत की धुन पर इस तरह का पारंपरिक नृत्य करते लोग कम ही देखने को मिलते हैं।
तबुक के पास स्थित अल-लॉज पर्वत पर हजारों की संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे। गौरतलब है कि सऊदी अरब के इस शहर में बीते साल फरवरी में भी भारी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी ने बीते 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने बर्फ की चादर से ढंकी कारों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। वीडियो में लोग बर्फ का लुत्फ लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। यहां जबाल अल-लॉज, जबाल अल-ताहिर और जबाल अलकान के पहाड़ पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढंके हुए लग रहे हैं।