कोरोना काल के चलते भारत देश में इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बंद कर दिया था और एक स्पेशल फ्लाइट सिस्टम यानि की बबल सिस्टम का आगाज़ किया था जिसके चलते विदेशों से कोरोना वायरस के काल में लोग देश वापस आ रहे थे लेकिन अब पूरे 2 साल के बाद इस बंदी को भारत सरकार ने समाप्त कर दिया है।
27 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बहाल कर दिया है जिसे दुनिया भर के देशों में आवागमन तेज हो गया है वही अप्रैल का महीना शुरू होने में अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है अप्रैल से यूएई और भारत के बीच उड़ाने फिर से शुरू होगी एयरलाइन भारत के 9 शहरों के लिए खास उड़ान भरने के लिए तैयार है।
फ्लाइट्स का दोबारा संचालन होने से अब यात्रियों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी इसके साथ ही क्योंकि अब रमजान और ईद का मौका है इसमें लोग यानी कि जो प्रवासी है अपने परिवारों के पास वापस लौटना चाहेंगे जिस वजह से फ्लाइट की बुकिंग बहुत तेजी से होगी इसके साथ ही टिकट की कीमत भी बढ़ेगी क्योकि डिमांड बढ़ जाने से किराए में भी बढ़ोतरी होगी।
इसी के चलते नई दिल्ली से दुबई के लिए वन वे टिकट की कीमत 7 से 800 दिरहम के बीच किराया रह सकता हैं जो की पिछले साल के मुकाबले काफी कम है पिछले साल 1000 से 15 दिरहम तक इसकी कीमत थी वही मुंबई के लिए मात्र 589 दिरहम किराया लगेगा वही फ्लाई दुबई एयर अरेबिया एयर अरेबिया आबू धाबी भारत के अलग-अलग शहरों में अपनी सर्विस को अनुमान लगाया जा रहा है अप्रैल में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी