हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार मक्का-मदीना जरूर जाए इसके लिए वह रात दिन दुआएं करता है और पैसे जोड़ता है कई बार लेकिन ऐसा होता है कि आर्थिक मजबूती ना होने के कारण बहुत से लोगों को यह सपना छोड़ना पड़ता है लेकिन अब एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसके बाद एक जर्नलिस्ट ने इस व्यक्ति की मदद के लिए लोगो से कहा है।
दरअसल एक अरबी व्यक्ति ने मक्का जाने के लिए और उमराह करने के लिए ऐसा काम किया जिसके बाद उसके पास कुछ भी ना बचा हुआ कुछ यूँ की इस व्यक्ति ने मक्का जाकर उमराह करने की अपनी तमन्ना को पूरा करने के लिए अपना घर ही बेच दिया जिसे उसे रात-दिन म्हणत करके पैसा कमा कर बनाया था।
कुवैती जर्नलिस्ट Nayef al-rashidi ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसके मुताबिक इस व्यक्ति ने मक्का जाने की अपनी तमन्ना को नहीं छोड़ा और इसके लिए अपने जीवन की कुल संपत्ति यानी कि अपने घर को भी बेच डाला इसके बाद इस पत्रकार ने लोगों से अपील की है कि लोग उनकी मदद करें क्योंकि अब इस बात का कोई ठिकाना नहीं है कि जब वह वापस जाएंगे तो कहां रहेंगे इसके साथ ही नायेफ को उम्मीद है कि लोग यह नेक काम करेंगे और उनकी मदद करेंगे