तुर्की में भूकंप के मलबे में जन्मी बच्ची को गोद लेने हज़ारों आए आगे

0
501

तुर्की में सोमवार की सुबह आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की और उससे सटे सीरिया में अब तक 21,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां तेज़ी से राहत और बचाव कार्य चल रहा है और कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

दोनों देशों में हर तरफ़ दर्द, मातम और आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हैं.

विज्ञापन

आपदा प्रभावित इलाक़ों से कुछ ऐसी कहानियां भी सामने आ रही हैं जिन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है.

सीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाक़े में भूकंप से गिरी एक इमारत के मलबे में जन्म लेने वाली बच्ची की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. इस बच्ची को गोद लेने के लिए हज़ारों लोग आगे आए हैं.

बच्ची का नाम रखा गया – ‘अया’
मलबे में जन्म लेने वाली इस बच्ची का नाम अया रखा गया है. अरबी भाषा में अया शब्द का मतलब करिश्मा होता है.

जब इस बच्ची को मलबे से बाहर निकाला गया तब वह गर्भनाल के ज़रिए अपनी माँ के साथ जुड़ी हुई थी.

भूकंप आने की वजह से अया की माँ, पिता और चारों भाई-बहनों की मौत हो गई है. अया इस वक़्त अस्पताल में है.

अया की देखभाल कर रहे डॉक्टर हनी मारूफ़ बताते हैं, “जब वह सोमवार को यहां आई थी तो बेहद बुरी हालत में थी. उसके शरीर पर कई जगह सूजन और ज़ख़्म थे. उसके शरीर का तापमान भी काफ़ी कम था और वह बमुश्किल सांस ले पा रही थी.”

अब इस बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here