सऊदी अरब ने एक बार फिर सऊदी अरब में कार चलाने वाले लोगों के लिए नए नियम को लागू किया है. जिसके मुताबिक अगर आप सऊदी अरब में गाड़ी चलाते हैं और आप अपनी गाड़ी में गाड़ी की कैपेसिटी से ज्यादा यात्री बैठ आते हैं यानी गाड़ी को पूरी तरीके से भरकर चलाते हैं . गाड़ी में जितनी सीट होती है उससे भी ज्यादा यात्री आप उसे गाड़ी में बिठाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
अब ऐसा करने पर एक हजार रियाल से 2000 रियाल का जुर्माना लगेगा! जी हां आपने सही सुना. अब सऊदी अरब में अपनी कार में जरूरत से ज्यादा आदमी बैठाने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा । यह जुर्माना दरअसल इसलिए लगाया गया है क्योंकि अक्सर ज्यादा यात्री बिठाने की वजह से गाड़ी हादसों का शिकार हो जाती है. आपने अक्सर देखा होगा कि जब हमारे बहुत सारे भाई यार दोस्त इकट्ठा होकर कहीं घूमने जाते हैं तो वह अपनी कार में बहुत सारे आदमी एक साथ बैठा लेते हैं.
ताकि सभी लोग मौज मस्ती करते हुए अपने घूमने की जगह पर जा सके मगर अब सऊदी हुकूमत ने नया नियम लागू कर दिया है. अगर आप अपनी कार में जरूरत से ज्यादा
आदमी बिठाते हुए पाए जाएंगे तो आप पर 1000 से लेकर 2000 साल का जुर्माना लगाया जा सकता है इसलिए सभी भाई एहतियात रखें.