इस्लाम दुनिया का सबसे तेजी से उभरता हुआ धर्म है इसके साथ ही यह दुनिया का दूसरा धर्म है जिसके सबसे ज्यादा लोग मानने वाले हैं अगर लोग इसी तरह से इस्लाम में आते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब इस्लाम दुनिया का पहला ऐसा धर्म बन जाएगा जिसे सबसे ज्यादा लोग मानने वाले होंगे।
अभी हमने देखा था कि हाल ही में बहुत सारे लोग इस्लाम से जुड़े रहे थे इसी के चलते Daria yaroshenko को नाम की एक महिला जिसने बुसरा छोड़ा ताकि वो टर्की में रह सके उसने अब इस्लाम कबूल कर लिया है इस्लाम कबूल करते हैं यह न्यूज़ वायरल हो गई और लोगों ने उसे बधाइयां देना शुरू कर दी।
डारिया से जब पूछा गया तो उसने बताया कि वो अपने पति के साथ उत्तर पश्चिमी बर्सा प्रांत के ऐतिहासिक इज़निक जिले की यात्रा के दौरान एक रेस्तरां में खाना खा रही थी, तो उसने हागिया सोफिया से अज़ान की आवाज़ सुनी। अज़ान की आवाज़ सुनी और वो पूरी तरह से स्तब्ध रह गई और उसके बाद उसे अज़ान को शुक्र बहुत ज्यादा खुशी हुई और बहुत ही ज्यादा सुकून महसूस करने लगी जिसके बाद उसने फैसला लिया की वो इस्लाम के बारे में और भी बाते जानना चाहेगी।
इसके बाद वो अपने पति के साथ मस्जिद गई और मुअज्जिन उस्मान akmak से मुलाकात की, जिन्होंने अज़ान दी थी यह कहते हुए कि वह अज़ान सुनने के बाद इस्लाम में आना चाहती थी, उन्होंने आगे बताया की वह मुअज़्ज़िन की आवाज़ से बहुत प्रभावित थी।
आगे वाह बताती है की “मुझे लगा कि मेरे अंदर कुछ कांप रहा है। मैंने इंटरनेट पर कुरान की खोज की और फिर मैंने मुस्लिम बनने का फैसला किया,।
यूक्रेनी महिला वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी शहर यालोवा में रहती है और इस्लाम में आने के बाद बाद उसने अपना नाम बदलकर Derya कर लिया।
जिसके बाद उसने इस्लाम के बारे में अध्ययन किया और इसको प्रैक्टिस करना धीमे-धीमे शुरू किया तो उसके बाद उसको एहसास हुआ कि यही सच्चा धर्म ह। जिसके बाद लोगों ने उसे बहुत बधाइयां दी और अल्लाह से उसके लिए बहुत दुआ की।