शौहर और बीवी का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है इसके साथ ही ये रिश्ता बहुत मजबूत होता है ये रिश्ता इतना ख़ास है की इस रिश्ते के लिए अल्लाह की तरफ से मंजूरी होती है इसके अलावा इस्लाम में शौहर और बीवी को एक लिबास की तरह माना गया है कि शौहर बीवी के लिए, और बीवी शौहर के लिए लिबास की तरह है।
ऐसे ही आज एक पिक्चर वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं और इस पिक्चर में शौहर और बीवी के रिश्ते की मज़बूती साफ़ नज़र आ रही है दरअसल ये पिक्चर मक्का की है जहां उमराह करने आये ये मिया-बीवी काबे शरीफ के सामने बैठे है।
A woman covers and protects herself from the sunshine using her husband’s shadow, in the Masjid al-Ḥarām
📸: @heartmecca pic.twitter.com/9t6VX40QZl
— . (@Alhamdhulillaah) April 9, 2022
जिसमे नज़र आ रहा है की शौहर किस तरह से अपनी बीवी को धूप से बचा रहा हैं इसमें साफ़ नज़र आ रहा है की किस तरह बीवी अपने मिया की परछाई से खुद को धुप से प्रोटेक्ट कर रही है और उसका शौहर उसके लिए दीवार बन कर बैठा है।
यह पिक्चर इसके बाद वायरल हो गई जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से इसे शेयर करना शुरू कर दिया जिसके बाद लोगों ने इस पर कमेंट किए जैसे किसी ने कहा माशाअल्लाह, किसी ने कहा बहुत ही खूबसूरत है और कुछ यह भी बोला कि “ऐसा शहर भी तो होना चाहिए” जो अपनी बीवी को इस तरह से प्रोटेक्ट करे।