स्वास्थ्य को लेकर सऊदी अरब ने की हाजियों लिए यह बड़ी घोषणा

0
377

सऊदी अरब के अधिकारियो द्वारा हज के लिए तमाम प्रयास जारी है। इसी के साथ ही हज करने वालो के लिए भी तमाम कार्य किये जा रहे है। ऐसे में सऊदी अरब ने हज को लेकर एक बड़ी घोषणा की है जिसमे सऊदी अरब ने गुरुवार को हज के मौसम में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए धार्मिक स्थलों पर व्यापक स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों की घोषणा की।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल अब्दाल के हवाले से कहा कि इस्लामिक तीर्थयात्रा जो 12 जुलाई की शाम को समाप्त होगी, उस दौरान 25,000 मेडिक्स और 4,000 से अधिक अस्पताल के बिस्तर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा अल अब्दाल ने हज सीजन की तैयारियों पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्वास्थ्य और आपातकालीन केंद्र, मोबाइल health units, and virtual health services भी प्रदान की जाएँगी।

विज्ञापन

इस बीच, हज के दौरान सुरक्षा के इंतज़ाम पर भी काफी पैनी निगाह राखी जा रही है जिसके सन्दर्भ में सऊदी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल अल शल्हौब ने कहा कि मंत्रालय उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंड और जुर्माना लगाने के अलावा अवैध तीर्थयात्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा घेरा स्थापित कर रहा है।

यह वर्ष 2020 में कोविड -19 के प्रकोप के बाद पहली बार हो रहा है जब सऊदी अरब विदेशी तीर्थयात्रियों को हज करने की अनुमति प्रदान कर रहा है, क्योंकि पिछले दो सत्र केवल घरेलू तीर्थयात्रियों तक ही सीमित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here