उमराह करने का ख्वाब हर एक मुसलमान के दिल में होता है लेकिन बहुत सारे ऐसे मुस्लिम है जिनका यह ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है लेकिन फिर भी आखरी सांस तक वह अपनी जिंदगी में एक बार जरूर मक्का और मदीना जाना चाहते हैं और कई लोग इसके लिए बहुत कुछ करते है और अपने इस ख्वाब को पूरा करते है।
ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जिसको पहले कभी नहीं देखा गया सऊदी से एक ऐसी पिक्चर वायरल हो रही है जिसमें 96 साल की एक बुजुर्ग महिला तवाफ़ करती नजर आ रही है लेकिन वह स्ट्रेचर पर है यह महिला काफी बुजुर्ग है इसके साथ ही वह बीमार भी है जिसके चलते वह अपने आखिरी ख्वाहिश को पूरा कर रही है।
इस बुज़ुर्ग महिला की अल्लाह के लिए मोहब्बत देख कर लोगो के मुँह से उनके लिए दुआ निकल रही है और वो अपने इस सबसे खूबसूरत ख्वाब को पूरा कर रही है भले ही वाह स्ट्रेचर पर लेती है यह पिक्चर कुछ वक्त पहले ही सऊदी से आई जिसके बाद पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई है और लोगो द्वारा इसे ख़ासा शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही कमेंट में उनके लिए लोग दुआ कर रहे है की अल्लाह उन्हें सेहत आता करे।
सऊदी सरकार इस तरह के लोगो के लिए रात के वक़्त तवाफ़ करने की इजाज़त देती है ताकि दिन में भारी भीड़ के चलते ना ज़ायरीनों को दिक्कत हो ना ऐसे लोगो को। इसके साथ ही आपको बताते चले की ये पिक्चर कोरोना काल के पहले की है जिसके बाद इस बार ये पिक्चर फिर से वायरल हो रही है।