दुबई का एक काफी अजब गजब मामला सामने आया है दरअसल एक प्रवासी दुबई से 1130000 चोरी करके अपने देश वापस लौट गया था इसके बाद जब वह दुबई वापस आया तो उसे एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया गया दरअसल मामला दुबई का है एक प्रवासी दुबई के मॉल में काम करता था।
वह जिस दुकान में काम करता था वहां उसने एक लाख दिरहम 13 हज़ार दिरहम की चोरी की उसके बाद इसके पहले कि वह पकड़ा जाता वह व्यक्ति अपने देश वापस चला गया यह प्रवासी एशियाई है उसके साथ ही जब वह वापस आया तो दुबई के एयरपोर्ट पर उसे पुलिस ने धर दबोचा।
इसके साथ ही दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने 3 महीने उसे जेल की सजा सुनाई गयी है और 113000 दिरहम का जुर्माना भी लगाया है इसके साथ ही आपको बताते चलें कि यह घटना पिछले साल 25 नवंबर की है यह प्रवासी दुबई के एक मॉल जिसका नाम मरीना मॉल है वहां काम करता था वहां के स्टोर कीपर ने शिकायत कर बताया कि स्टोर से 113000 दिन हम गायब हो गए हैं।
जब उस स्टोर कीपर ने उस प्रवासी को संपर्क किया जिसके पास एक और चाबी होती थी तो उसने फोन नहीं उठाया पता चला कि वह देश छोड़कर भाग निकला है जब पुलिस को इस बात का पता चला तो उसने जांच शुरू की तब पता चला की देश को छोड़कर जा चुका है।
जब वह व्यक्ति दोबारा देश वापस आया टन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जब पुलिस ने उससे पूछताछ की उसने सारे आरोपों से इंकार कर दिया और उसने कहा कि यह सब झूठ है लेकिन जब उसे वीडियो फुटेज दिखाए गए तो उसके होश उड़ गए तब उसने जाकर अपने गुनाह को कुबूल किया के साथी को देश निकाला दे दिया गया जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।