प्रवासियों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन खबर आई है खाड़ी देश के प्रवासी अगर वापस वहा जाकर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको टिकट की कीमत बहुत ही कम चुकानी होगी ओमान और भारत के बीच यात्रा प्लान करने वाले प्रवासी या विजिट के लिए जाने वालो के लिए ये सबसे अच्छी खबर हो सकती है।
दो-तीन महीने पहले जितना किराया लगता था अब उसकी आधी कीमत का किराया लगेगा तो अगर आप ओमान और भारत के बीच यात्रा की प्लानिंग कर रहे तो ये बिलकुल सही मौक़ा है किराया क्योकि की अब काफी कम हो गया है। भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को खोल दिया है जिसके चलते भारत में अब आवागमन काफी बढ़ गया है इसीलिए अब दो साल पहले के मुकाबले या कुछ महीने के मुकाबले किराया कम है।
२७ मार्च को इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ओपन होने के बाद ओमान की तरफ से भी भारत के कई शहरों में उड़ानों की सेवा दी जा रही है। जिसके चलते अब ओमान और इंडिया के बीच आवागमन काफी हद तक बढ़ गया है । अगर आप Muscat से कोलकाता आ रहे तो इसके लिए आपको मात्र INR31,000 देना पड़ा था। इसके साथ ही कुछ लोगो को आने-जाने के लिए INR14,000 से INR38,000 तक चुकाना पड़ा था।
इसके साथ ही अब जयपुर, लखनऊ और Thiruvananthapuram जैसे शहर के लिए SalamAir कम कीमत पर टिकट भी उपलब्ध करा रहा है। कई फ्लाइट्स उड़ान भरने लगी है और कुछ को अभी भरना बाकी है।