दो पाक मस्जिदों के मामलों के प्रेसीडेंसी के प्रमुख शेख अब्दुल रहमान अल-सुदैस ने कहा कि रमजान के पाक महीने के दौरान दो पाक मस्जिदों के अंदर ब्रेडऔर पनीर और इसी तरह के भोजन को ले जाने की अनुमति दी जा रही है =।
अल-सुदैस ने बताया की सिर्फ ड्राई फूड्स के लिए प्रवेश की अनुमति रेगुलर प्रोसेजर्स के अनुसार ही होगी, इसके अलावा उन्होंने बताया की ये फैसल इसलिए लिया गया है ताकि मस्जिद में किसी तरह की कोई गंदगी माँ फैसले और इसके साथ ही निवासियों वा ज़ायरीनों को भी इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा की वो सफाई का ख़याल रखे।
अल-सुदैस ने सभी प्रेसीडेंसी एजेंसियों और विभागों से रमज़ान में हर तरह की सर्विसेज और रमज़ान में कामो को अच्छे से अंजाम दिया जा सके इसलिए एकजुट होने की बात कही है।
इसके साथ ही उमराह ज़ायरीनों को हर तरह की सर्विस देने के लिए सारे प्रोसेजर्स को पूरा कर लिया गया गया है और साथ ही यह उल्लेखनीय है कि रमजान के महीने के दौरान मक्का में ग्रैंड मस्जिद और मदीना में मस्जिदल मब्वी में दो साल के बाद एतिकाफ होगा।
प्रेसीडेंसी ने एतिकाफ करने के इच्छुक लोगो के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए है।