ईद अल अजहा आने ही वाली है और इसके साथ ही सऊदी में हज सीजन शुरू हो गया है लगभग पूरी दुनिया से जायरीन सऊदी पहुच गए है और अब इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने सऊदी अरब के सभी मुसलमानों से Dhu Al-Hijjah के महीने के चाँद को बुधवार शाम, Dhu-Al Qadah 30, 1443 AH, 29 जून, 2022 को देखने की बात कही है और देश के मुसलमानों से चाँद को देखने की बात की हैं।
इसी के चलते सोमवार को जारी एक बयान में, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो कोई भी ईद अल अजहा के चाँद को नंगी आंखों से देखता है या इसके अलावा दूरबीन का उपयोग करके निकटतम अदालत में रिपोर्ट करता है और गवाही दर्ज करानी होगी या अपने पास के केंद्र में जाकर चाँद होने के होने की गवाही देनी होगी ।
इसके साथ ही अदालत को इसकी उम्मीद है कि जिसके पास भी अच्छी तरह से देखने की क्षमता है वह सऊदी अरब के क्षेत्रों में इस उद्देश्य के लिए गठित समितियों में शामिल किया जाएगा.