रमजान आने वाले है जिसके चलते मदीना और मक्का में तैयारियां तेज़ हो गयी है रमदान के मौके पर दुनियाभर के ज़ायरीन आते है इसी के साथ जब से सऊदी में covid का प्रसार कम हुआ सऊदी ने अपनी गाइडलाइन्स में अपडेट किये है जिसमे मक्का और मदीना में सोशल डिस्टन्सिंग को हटा दिया गया है
इसी तरह ज़ायरीनों के लिए भी सऊदी में कई अच्छी फैसिलिटी भी प्रोवाइड करने के लिए नयी स्कीम लायी है अब मीना, मुजदलिफा और अराफात की पाक दरगाहो में पैदल चलने वालों के लिए सड़को को पेंट किया गया है और इन पेंटेड सड़को की pictures सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
हज यात्रियों से जुड़े एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर ने कहा है कि यह न्यूज़ गलत है की सड़को को चमकीले रंगो से रंगा गया है . बल्कि सच्चाई यह है की सड़क निर्माण में लाल और पीले रंग के इंटरलॉकिंग पत्थरों के दो रंगों का इस्तेमाल किया गया है. ये सड़क 10 किलोमीटर से लम्बी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पिक्स में आपको ऐसा लगेगा की मानो पूरी सड़क ही रंग दी गयी है पैदल चलने वाले ज़ायरीनों के लिए ये सड़क अलग से रिज़र्व की गयी है जो सबसे लम्बी सड़क है। इस सड़क के निर्माण में हाई क्वालिटी के पत्थरों का उपयोग किया गया है जो आमतौर पर फुटपाथों में उपयोग किए जाते हैं.