ग्रैंड मस्जिद और मस्जिदल नबवी के मामलो ये प्रेसिडेंसी ने रमजान की शुरुआत से लेकर विज़िटर्स को अब तक क़ुरान पाक गिफ्ट किये है. मदीना में कुरान पाक की छपाई के लिए किंग फहद कॉम्प्लेक्स में छपी कुरान पाक की प्रतियां वितरित की गयी है, दो पाक मस्जिदों के कस्टोडियन किंग सलमान की तरफ से ये विज़िटर्स और ज़ायरीन के लिए एक बेहरीन तोहफा है।
रमजान के पहले 20 दिनों में 4 मिलियन से अधिक तीर्थयात्रियों ने उमराह किया है। इसके साथ ही सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि ग्रैंड मस्जिद और मस्जिदल नबवी की जनरल प्रेसीडेंसी ने रमजान की शुरुआत से ग्रैंड मस्जिद के विज़िटर्स को पवित्र कुरान की 30,000 से अधिक प्रतियां उपहार में दीं है।
इसके अलावा आपको बताते चले की ग्रैंड मस्जिद में इस वक़्त लाखो का मजमा इक्कठा है और सऊदी सरकार में इस लाखों की भीड़ को बखूबी संभाला है इसके साथ ही ज़ायरीन की देखभाल करने के लिए 24 घंटे सऊदी सरकार स्वास्थ्य केंद्र के जरिए उनका चेकअप कर रही है जिससे किसी भी तरह से उन्हें अपनी इबादत में खलल ना हो।
रमजान में ज़ायरीन खासकर उमराह करने के लिए ग्रैंड मस्जिद जरूर जाते हैं जिसके चलते इस वक्त ग्रैंड मस्जिद में एक साथ ही लाखों के हिसाब से ज़ायरीन और विज़िटर्स आए हुए हैं जिसके चलते इतने ज्यादा लोग एक साथ तवाफ़ कर रहे हैं ये खूबसूरत नजारा ग्रैंड मस्जिद से देखने को मिला है एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ज़ायरीन की भीड़ तवाफ़ करने में व्यस्त हैं।