कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और तीसरी लहर की दस्तक ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कोविड-19 और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं. इसी क्रम में विमानन सेक्टर भी अब सख्ती दिखा रहा है. इंडिगो एयरलाइंस ने कई रूट पर फ्लाइट की संख्या कम कर दिया है.
इंडिगो ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानों की संख्या घटा दी है. अगले तीन महीने तक इन रूट्स पर अपनी फ्लाइट संख्या सीमित कर देने से पैसेंजर्स को दिक्कत होगी. इसके साथ ही हवाई किराया भी बढ़ सकता है.
इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दुर्गापुर और बगडोगरा से अब दिल्ली व मुंबई के लिए सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार तथा शुक्रवार को ही फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. अगले तीन महीनों तक इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स को सीमित किया है. इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी तो होगी ही साथ ही इस रूट पर फ्लाइट संख्या कम होने से भविष्य में हवाई किराये में बढ़ोतरी होने के भी आशंका हैं.