यूएई टी20 लीग में भी खेलगी शाहरुख़ की नाईट राइडर्स- कहा यूएई 2020 का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं

0
710
Shahrukh's Knight Riders will also play in UAE T20 League - Said very happy to be a part of UAE 2020

नाइट राइडर्स जिसके ओनर शाहरुख खान है ने एक और कमाल कर दिखाया है दरअसल यूएई ने ः२० की घोषणा की है जिसके बाद अब नाइट राइडर्स ग्रुप ने गुरुवार को यह घोषणा की है उन्होंने आबू धाबी फ्रेंचाइजी को खरीद लिया है जिसके बाद अब नाइट राइडर्स आगामी यूएई में हिस्सा लेंगे।

इसका नाम अबू धाबी नाइट राइडर्स रखा गया है शाहरुख खान ने इस पर बात करते हुए कहा है कि कई सालों से वे नाइटराइडर्स को वर्ल्ड वाइड ले जाना चाहते थे और यूएई में ट्वेंटी-20 क्रिकेट की संभावनाओं को करीब से देख रहे हैं इसके आगे उन्होंने बोला कि हम यूएई 2020 के का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं जो एक बहुत बड़ी सफलता है

विज्ञापन

पिछले एक दशक में, नाइट राइडर्स ग्रुप टी20 क्रिकेट में एक घरेलू नाम बन गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की स्थापना के बाद, नाइट राइडर्स 2015 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मालिक बन गए। वही संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एक महत्वपूर्ण निवेश किया हुआ है और लॉस एंजिल्स क्षेत्र में फ्रेंचाइजी स्थापित करने का इरादा रखता है।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नेतृत्व में जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ एक नया निवेश आईपीएल, सीपीएल, एमएलसी और अब यूएई की टी20 लीग में दुनिया भर में अपनी चौथी टी20 फ्रेंचाइजी स्थापित करेगा। .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here