इस वक्त ग्रैंड मस्जिद मैं ज़ायरीन रमजान का लुत्फ उठा रहे हैं और उसके साथ ही उमराह कर रहे है और इबादत करने में मसरूफ है ग्रैंड मस्जिद से एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिल्ली एक जायरीन को अजान के वक्त उठा रही है।
जैसे ही यह वीडियो सामने आया वायरल हो गया इसके बाद इस वीडियो को लोग एक दूसरे से शेयर करने लगे जैसा कि हम सब जानते हैं कि रसूल अल्लाह को बिल्लियां बहुत ज्यादा पसंद थी इसी के चलते ज्यादातर मुसलमान भी बिल्लियों से मोहब्बत करते हैं और मक्का और पूरे सऊदी में बिल्लियों की तादाद बहुत ज्यादा है।
इसके साथ ही ज़्यादातर लोग इन्हें अपने घरों में रखते हैं इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं की किस तरह से दो बिल्लियां आपस में बैठी हुई है और काबे शरीफ के कोर्टयार्ड में कई ज़ायरीन भी बैठे हुए हैं वहा एक शख्स सो रहा है जैसे ही अजान शुरू होती है वह बिल्ली उठ जाती है इसके बाद वह बिल्ली उस शख्स के पास जा कर उसे उठा देती है इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने कई कमैंट्स किये है कई ने बोला माशाअल्लाह!