रमजान के करीब आते ही सारी गल्फ कन्ट्रीज रमजान के काम के घंटो की घोषणा करती है इसी के चलते अब मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय (MHRSD) ने रमजान के पाक महीने के दौरान प्राइवेट सेक्टर के लिए काम के घंटों की घोषणा की है। सऊदी सरकार ने रमजान में अपने वर्कर्स को कई सहूलियतें दी है।
रमजान के दौरान प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कामगारों के लिए सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development ने बताया है कि प्राइवेट सेक्टर के कामगारों के लिए नए काम घंटे डीसाइड किये गए है ताकि उन्हें इबादत का ज़्यादा से ज़्यादा मौका मिल सके और वो आराम से रोज़ा रख सके।
मिनिस्ट्री ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि रमजान में प्राइवेट सेक्टर के कामगारों को सिर्फ 6 घंटे ही काम करना होगा और इसके बाद वो आराम से अपनी इबादत कर सकते है । सऊदी लेबर लॉ के Article 98 के मुताबिक रमजान के दौरान प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को सिर्फ इन्ही 6 घंटो तक काम करना होगा।
इतना ही नहीं सऊदी सरकार ने वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा दी है लेकिन इसके लिए उन्हें वो अपने एम्प्लायर के बाध्य होंगे।