सऊदी अरब की पहली महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में मालदीव को 2-0 से हराया, ये मैच माले के नेशनल स्टेडियम में हुआ था.
फीमेल फैलकन्स ने मालदीव में होने वाले मिनी-टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में ही सेशेल्स को 2-0 से हराकर रविवार को इतिहास रच दिया.
सेशेल्स के खिलाफ पहला गोल करने वाली अल-बंदारी मुबारक ने इसे फिर से कर दिखाया है। उन्होंने 62 वें मिनट में मेजबान देश के खिलाफ सेंटर स्टेज पर कब्ज़ा जमा लिया था और सऊदी ने डिफेंस कर 2-0 के अंतिम स्कोर से इस मैच को जीत लिया.
सेशेल्स पर इस ऐतिहासिक जीत से टीम और जर्मन कोच मोनिका स्टाब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोहरत मिली, जिसमें ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने भी उन्हें बधाई दी.