सऊदी अरब में जहां पहले लड़कियों को कई पाबंदियों के साथ रखा जाता था लेकिन अब वक्त के साथ-साथ सब कुछ बदल रहा है और अब महिलाओं को भी सऊदी में एमपावर किया जा रहा है जिसके जरिए आज सऊदी में महिलाएं हर सेक्टर में नाम रोशन कर रही हैं और आगे बढ़ रही हैं।
दरअसल क्रॉउन प्रिंस बिन सलमान के विजन 2030 के मुताबिक देश की महिलाओं को भी आगे बढ़ने देना है जिसके चलते अब हर सेक्टर में महिलाओं की बढ़त हो रही है अब हर सेक्टर में महिलाओं को आगे लाने की कोशिश की जा रही है अभी हाल ही में गल्फ गेम्स जारी हैं जिसमें सऊदी के कुछ महिलाओं ने भाग लिया और उसमें झंडे गाड़े और कई पदक अपने नाम किए।
महिला धावक मिजना अल-नासर ने 10,000 मीटर दौड़ में 45:32 मिनट के समय के साथ कांस्य पदक जीता। मिजना का कांस्य खेलों में किंगडम के लिए पहला पदक था, जिसमें महिला एथलीट पहली बार गेम्स में हिस्सा ले रही है। इन महिलाओ अपने 250 साथियो के साथ इस खेल में हिस्सा लिया।
दूसरी तरफ महिला एथलीट रोआ अल-सुलेमानी 18.83 सेकंड के समय के साथ महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़ में पांचवें स्थान पर रही और महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में सऊदी अरब की ओलंपिक धावक यास्मीन अल-दब्बाग 12.90 सेकंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रही।