इस बार मक्का में रमजान 2 सालों से अलग तरह के होंगे क्योंकि कोविड-19 के चलते अभी तक ज़ायरीन रमजान करने ग्रैंड मस्जिद या मस्जिद नबवी नहीं जा पा रहे थे अब क्योंकि कोविड-19 के प्रसार कम होने के कारण सऊदी ने नॉन वैक्सीनेटेड लोगों को भी किंगडम में आने का निर्णय लिया है।
हर साल रमजान में ग्रैंड मस्जिद में इफ्तार का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार इफ्तार का आयोजन कुछ शर्तों के साथ किया जाएगा इस्लामिक मामलों की मिनिस्ट्री यानी कि कॉल एंड गाइडेंस ने मंगलवार को गैर सरकारी ऑर्गेनाइजेशन और इफ्तार कराने के लिए दिशानिर्देशों की एक सीरीज दी है।
जिसमें मंत्रालय ने कहा है इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के लिए परमिट लेना जरूरी है इसके बिना आप इफ्तार पार्टी नहीं करवा सकते इसके साथ ही मंत्रालय ने आगे कहा संबंधित मस्जिदों में आपको उनके इमाम के साथ भी वार्तालाप करनी होगी।
इसके अलावा जो आर्गेनाइजेशन इफ्तार प्रोग्राम के अलावा दावा (dawa)प्रोग्राम आयोजित करना चाहते हैं, उन्हें इस प्रोग्राम को आयोजित करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन हरहाल में करना होगा। इसके लिए उन्हें नगर पालिका द्वारा लाइसेंस प्राप्त दुकानों से खाने को सिक्योर करना होगा।