जैसा कि हम जानते हैं कि रमजान शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन रह गए रह गए हैं और तैयारियां जोरों पर है इसी के चलते सऊदी अरेबियाके सुप्रीम कोर्ट ने देश में रहने वाले सारे मुसलमानो से निवेदन किया है की वो अगले फ्राइडे को यानी कि शाबान की 29 तारीख को और कैलेंडर के हिसाब 1 अप्रैल को चाँद देखे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है की आप चाहे नंगी आँखों से या दूरबीन से चाँद को देखे इसके बाद अपने नज़दीकी कोर्ट में अपनी गवाही को रजिस्टर कराये और आप अपने पास की लोकल अथॉरिटी को भी अपनी गवाही दे सकते है या उसे रजिस्टर करा सकते है उनको इस बात की गवाही देनी होगी की उन्होंने अपनी आँखों से चाँद को देखा है।
सऊदी में रमजान की तैयारियां जोरों पर है और इसके साथ ही सरकार ने बहुत सारी नई सर्विसेज को लॉन्च किया है रमजान में उमराह ज़ायरीनों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसी के चलते ज़ायरीनों को रमजान में किसी भी तरह से इबादत करने में परेशानी ना हो इसके लिए कई सेवाएं शुरू की है जिससे ज़ायरीनों को सबसे बेस्ट सुविधा मिल सके इसी के चलते सऊदी ने अभी से ग्रैंड मस्जिद में सफाइयां शुरू करवा दी हैं।
हाल ही में सऊदी सरकार ने करीब 12000 कर्मचारियों को ग्रैंड मस्जिद में डिसइंफेक्शन और स्टरलाइजेशन के लिए ग्रैंड मस्जिद में काम शुरू करवा दिया है अभी से दिन में 10 बार डिसइंफेक्शन का काम किया जाता है और इसके साथ ही जगह-जगह कर्मचारी तैनात है की किसी भी तरह से ग्रैंड मस्जिद गंदगी ना हो