सऊदी अरब के सर्जन्स ने यमन के दो conjoined ट्विन्स को एक लम्बी और बहुत काम्प्लेक्स सर्जरी के बाद एक दुसरे से अलग करने में सफल रहे, नॉन-स्टॉप 15 घंटे चलने वाली सर्जरी के बाद मोहम्मद अब्दुलरहमान के बेटों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया है।
ऑपरेशन करने वाले डॉ. मुतासेम अल-जुघबी के नेतृत्व में 24 लोगो की टीम में बाल चिकित्सा न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ, साथ ही नर्स और चिकित्सा टेक्नीशियन मौजूद थे जिन्होंने 15 घंटे लग कर इस कारनामे को अंजाम दिया।
लेकिन अब एक बुरी खबर सामने आयी है जिसके चलते एक बच्चे की मृ’त्यु हो गयी जिसका कारण लो ब्लड प्रेशर और हार्ट फेलियर बताया गया है उसके लिए पूरी चिकित्सा देखभाल के बावजूद, ऐसा हुआ है डॉक्टर्स का कहना है की ये ऑपरेशन बहुत जटिल था और उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्हें अफ़सोस है की ऐसा हुआ ।
सर्जिकल टीम ने कहा कि दूसरे जुड़वां की हालत अभी स्टेबल है लेकिन वह अभी भी रियाद के किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडिकल सिटी में किंग अब्दुल्ला स्पेशलिस्ट बाल चिकित्सा अस्पताल के स्पेशल देखभाल विभाग में है और डॉक्टर्स रात दिन उसका ख़याल रख रहे है।
मेडिकल टीम ने जुड़वा बच्चों के माता-पिता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की, और उनके लिए दुआ की है उन्हें अल्लाह सब्र दें।