सऊदी में आये दिन नए-नए नियम आते रहते है अब हाल ही में एक न्यूज़ आयी है की सऊदी में अब पर्सनल स्टेटस लॉ को अनुमति मिल गई है । इस लॉ में इंगेजमेंट, मैरिज , डाइवोर्स और बच्चों की कस्टडी को लेकर जानकारी दी गई है।
सऊदी क्राउन प्रिंस बिन सलमान के मुताबिक यह कानून इस्लामिक शरिया कोड और उसके प्रिंसिपल पर ही आधारित है इससे किसी तरह से छेड़’छाड़ नहीं की गयी है।
आपको बताते चले कि किंग ने कहा है कि इस कानून की मदद से परिवारों को एक अच्छी तरह से आर्गनाइज्ड करने और स्टेबल करने में मदद मिलेगी। बच्चों और परिवार का स्टेटस अपडेट होगा और महिलाओं को एक तरह से empowerment में मदद मिलेगी।
पर्सनल स्टेटस लॉ के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों को इंगेजमेंट कैंसिल करने का अधिकार है। औरतो को शादी खत्म करने के फैसले पर दहेज के तौर पर दिया गया सारा पैसा लेने का अधिकार होगा। यह नियम कुछ महीनों में लागू हो जाएगा।
सऊदी अरब की सलवा हाशेम ने कहा, “सभी नए कानून अब तलाकशुदा महिलाओं के पक्ष में हैं जो भावनात्मक और आर्थिक रूप से लड़ रही हैं और स्ट्रगल कर रही है, जैसे कि पिता से बिना किसी childcare भुगतान के अपने दम पर बच्चों की परवरिश करना, या अपने बच्चों से पूरी तरह वंचित होना।
महिलाओं ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा शुरू किए गए नए कानूनों की प्रशंसा की है, जिनसे परिवारों को अधिक स्थिर बनाने, महिलाओं को और सशक्त बनाने और नागरिक अधिकारों को बढ़ावा देने में मदद की उम्मीद है।