यूक्रेन और रशिया के यु’द्ध के चलते सऊदी अरब ने यूक्रेनियन सिटीजंस के लिए एक राहत भरी घोषणा की है जिसके चलते यूक्रेनियन सिटीजंस का वीज़ा एक्सटेंशन निशुल्क किया जाएगा।
इस वीज़ा एक्सटेंशन को ऑटोमैटिकली ही बढ़ा दिया जाएगा जनरल डायरेक्टरेट ऑफ पासपोर्ट यानी कि जवाज़ात ने कहा है कि नेशनल इनफार्मेशन सेंटर की मदद से ऐसा किया जाएगा।
इसके लिए यूक्रेनियन सिटीजंस को किसी ऑफिस के चक्कर लगाने या माइग्रेशन अफसर के पास जाने की जरूरत नहीं है वीज़ा एक्सटेंशन ऑटोमेटिक हो जाएगा इसके साथ ही आपको कहीं पर भी इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा ना कि आपको अप्लाई करना पड़ेगा।
पिछले महीने रूस और यूक्रेन क्राइ’सिस के चलते क्राउन प्रिंस बिन सलमान और यूक्रेनियन राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky के बीच फोन पर बातचीत हुई थी जिसके बाद सऊदी किंग ने यूक्रेन सिटीजन्स के वीज़ा एक्सटेंशन देने का फैसला लिया।