जैसा कि हम सब जानते हैं सऊदी अरब ने बहुत सारी कोविड-19 की गाइडलाइंस को काफी हद तक समाप्त कर दिया है जिसके चलते अब किंगडम में कई तरह की छूट देखने को मिलती है इसके साथ ही सऊदी ने इस बार भारी मात्रा में ज़ायरीनों को किंगडम में आने की इजाजत दी है जिससे वह उमराह कर सकें इसके साथ ही इस बार सऊदी ने यह ऐलान किया है कि हज में 85% बाहर के दिनों को बुलाया जाएगा।
ऐसा इसलिए क्योकि कोविड-19 के चलते पिछले 2 साल से हज और उमराह सही से नहीं हो पाया है अब मिनिस्ट्री ऑफ हज और उमराह ने एक नया ऐलान किया है जिसमें उमराह विजा पर आने वाले बाहर से ज़ायरीनों को सऊदी में 30 दिन तक रुकने की इजाजत होती है इसके साथ ही वह इन 30 दिनों में मक्का या मदीना में ही घूम सकते थे लेकिन अब इसके अलावा भी सऊदी के और शहरों में घूमने के लिए तीर्थ यात्रियों को अनुमति मिल गई है।
इसके साथ अधिकारियों ने यह भी बताया है कि बाहर से आने वाले जायरीन को सऊदी में कहीं भी घूमने की इजाजत है इसके पहले कोविद के चलते कई सारी पाबंदियों का सामना करना पड़ता था की जिसकी वजह से किंगडम ने कई सारी पाबंदियां लगा रखी है लेकिन अब इन पाबंदी को कम करने के बाद ज़ायरीन किंगडम में कहीं भी घूमने के लिए आजाद है उन पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है।
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी ग्रैंड मस्जिद मस्जिद और मस्जिदल नबवी में समाप्त कर दिया गया था लेकिन मास्क लगाना अभी भी अनिवार्य है