The General Presidency for the Affairs of the Two ने एक आइडेंटिटी कार्ड लांच किया जिसमे इन दो पवित्र मस्जिदों में आने वाले दुसरे देश के लोगो के लिए आसानी पैदा की गयी है इस कार्ड के ज़रिये ज़ायरीनों को सारे एहकाम पूरे करने में मदद मिलेगी इसके साथ ही वो इसके द्वारा कई इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज आसानी से लाभ उठा सकते है।
इन सेवाओं में ट्रांसलेटेड नसीहते है इसके साथ ही, लाइव क्लास, रेडियो कार्यक्रम और ऑडियोबुक है जिसका वो आनंद उठा सकेंगे बाहर देश से आने वाले ज़ायरीनों को अक्सर इन चीज़ो में दिक्कत हो जाती है वो किस तरह से अपने एहकाम पूरे करे जब वो इन दो पाक मस्जिदों में जाते है लेकिन अब इसके लिए सऊदी सरकार ने इस कार्ड के द्वारा उन लोगो को आसानी प्रदान करने की कोशिश की है ।
इसके साथ ही प्रेसीडेन्सी ने रविवार को ये भी बताया है की इस कार्ड में इंटरेक्टिव मैप्स भी हैं, जिससे ज़ायरीनों को बहुत मदद मिलेगी एजेंसी इस बात का खास ध्यान रखना चाहती है के आने वाले ज़ायरीनों को अपने सारे एहकाम पूरे करने में आसानी मिल सके इसीलिए उन्होंने इस टेक्नोलॉजी के ज़रिये सबकी मदद के लिए ये बेहतरीन कदम उठाया।
इसके अलावा Director-General of the General Administration of Languages and Translation Ahmed bin Marzouq Al-Jumaiei ने इस कार्ड के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा “आइडेंटिटी कार्ड में कई महत्वपूर्ण क्यूआर कोड होते हैं जो एजेंसी द्वारा प्रदान की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज तक पहुंचने की सुविधा को प्रदान करते है।