सऊदी जनरल डायरेक्टरेट ऑफ़ पासपोर्ट्स यानी की (Jawazat) ने उन लोगो के लिए एक बयान दिया है जिसमे ऐसे लोगो के लिए ज़रूरी जानकारी है जो सऊदी से कुछ दिनों के लिए बाहर जाने की प्लानिंग बना रहे है । इसके बारे में जवाज़त ने कहा है कि ऐसे यात्रियों के पास वैलिड वीजा होना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही इसमें ये जानकारी दी गयी है की जब आप जाए तो सारे वैलिड डाक्यूमेंट्स और इसके साथ कोविद को लेकर जो भी गाइडलाइन्स है निकलने के पहले फुलफिल कर के ही जाए ।
इतना ही नहीं इन सबके साथ “अबशेर” सिस्टम और “मुक़ीम” पोर्टल भी अपडेट होना चाहिए। पोर्टल पर डाटा अपडेट होने से डॉक्यूमेंट्स को भेजने और जानकारी देने के लिए ये अपडेट किया जाएगा।
जनरल अथॉरिटी ऑफ़ सिविल एविएशन (GACA) ने यात्रा को लेकर सभी सरकारी और प्राइवेट एयरलाइन को ये सर्कुलर भेज दिया है। यात्रा को लेकर किसी तरह की लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ सकती है।