सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने शुक्रवार को बताया कि सऊदी अरब एनुअल वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 में वर्ल्ड लेवल पर 25वें स्थान पर पहुंच गया है। 2021 में किंगडम को वर्ल्ड लेवल पर 26 वां स्थान दिया गया था।
यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, किंगडम ने हैप्पीनेस इंडेक्स में वर्ल्ड लेवल पर अपनी प्रोग्रेसजारी रखी है ये एक ऐसा इंडेक्स है जो हर साल देशो की ख़ुशी का आकलन लगाता है की किस देश के लोग कितना खुश है ।
2017 के बाद से सबसे खुशहाल आबादी की रैंकिंग में सऊदी लगातार प्रगति कर रहा है जिसके चलते सऊदी इस साल 25वें स्थान पर पहुंच गया है ।
किंगडम की खुशाली इन मापदंडो के अनुसार मापी गयी है ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट, सोशल सपोर्ट, हेल्दी लाइफ एक्सपेक्टेंसी और लाइफ के डिसीजन लेने की कैपेबिलिटीज और भ्रष्टा’चार्य से लड़ने के अनुसार है।
किंगडम ने इकनोमिक प्रोग्राम्स को अपनाया है जिसके चलते पैंडेमिक में काबू मिलने में आसानी हुई है।