सऊदी अरब ने दिसंबर में लगाया अस्थायी यात्रा प्र’तिबं’ध हटा दिया है. ये प्र’तिबं’ध कोविड-19 के नए वेरिएंट के ख़’तरे को देखते हुए लगाया गया था.
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने रविवार सुबह ये जानकारी दी. ये यात्रा प्र’तिबं’ध कई देशों पर लगाया गया था.
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि रविवार सुबह 11 बजे से सऊदी अरब में हवा, ज़मीन और समुद्र के रास्ते प्रवेश फिर से शुरू हो गया है.
हालांकि, कुछ प्रति’बंध अब भी लागू हैं जैसे ब्रिटेन, दक्षिण अफ़्रीका और अन्य देशों से आ रहे वो लोग जो सऊदी के नागरिक नहीं हैं उन्हें सऊदी अरब में प्रवेश से पहले 14 दिन इन देशों के बाहर रुकना होगा.
इसी तरह सऊदी नागरिक, जिन्हें मानवीय और आवश्यक मामलों के लिए प्रवेश करने की अनुमति है, उन्हें कोविड-19 के नए वेरिएंट वाले देशों से आने पर 14 दिन अपने घरों में निगरानी में रहना होगा.
ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामले अब कई यूरोपीय देशों जैसे फ्रांस, स्वीडन और स्पेन में भी सामने आ रहे हैं. दक्षिण अफ़्रीका, जॉर्डन, कनाडा और जापान में भी नया वेरिएंट पाया गया है.