सऊदी अरेबिया ने हाल ही में एक कॉन्पिटिशन लॉन्च किया है जिसमें कुरान रेसिटेशन और अज़ान को देने के लिए होगा ये कम्पटीशन दुनिया भर के बच्ची के बीच कंपटीशन होगा वर्ल्डवाइड होने वाला है जिसका नाम Otr Elkalam “Scent of Speech”, रखा गया है यह इंटरनेशनल कुरान पाक और अजान को पढ़ने का कंपटीशन है।
जिसकी आवाज सबसे ज्यादा खूबसूरत होगी और जो क़ुरान पाक को सबसे बेहतरीन ढंग से पढ़ेगा और इसके साथ सबसे अच्छी अज़ान पढ़ने वाले को प्राइस दिया जाएगा इसके साथ ही फाइनल राउंड में ३६ पार्टिसिपेंट को लिया जाएगा जो कई स्टेजेस से गुज़रेंगे इसके बाद उन्हें किंगडम बुलाया जाएगा फिर उनमे से एक विजेता बनेगा।
जो विजेता बनेगा उसको 12 मिलियन मिलियन रियाल यानी कि 3.2 मिलियन डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा जो अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार है इसके साथ ही 80 कंट्री से लगभग 40000 कंटेस्टेंट्स ने इस कंपटीशन के लिए अप्लाई किया हुआ हाउ इसके साथ ही इस कंपटीशन में डिफरेंट नेशनलिटी के लोग हैं इस कंपटीशन से क़ुरान पढ़ने और अजान पढ़ने वाले होंगे।
इसके साथ ही GEA ने यह पॉसिबल कर दिखाया है कि पूरी दुनिया के कंटेस्टेंट इस खूबसूरत कंपटीशन का हिस्सा बन सकते है वो भी बहुत ही इजी प्रोसीजर के साथ अपने रजिस्ट्रेशन को करवा सकते है इसके लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी को यूज किया गया है अब तक इस कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतियोगियों की क्षमता 40,000 पहुंच गई है।
पार्टिसिपेंट को फाइनल राउंड में पहले चार ऑनलाइन क्वालीफाइंग राउंड से गुज़रे, जिसमें 36 प्रतियोगी शामिल होंगे, जो शाहिद प्लेटफॉर्म के अलावा, सऊदी टीवी चैनल पर शाम 5 बजे, रियाद समय पर Otr Elkalam (Scent of Speech) टीवी शो में रोजाना आएगा