रमजान में इफ्तार प्रोग्राम होते रहते है इसके साथ ही सऊदी सरकार ने इस बार इफ्तार प्रोग्राम कराने की अनुमति भी दे दी है इसी के चलते सेह शहर 500 मीटर लंबी रमजान इफ्तार टेबल की मेजबानी करने वाला है- जो बुधवार यानी की आज सऊदी अरब की सबसे लम्बी इफ्तार टेबल होने का दावा करती है।
इस इफ्तार टेबल का आयोजन अल खार्ज नगर पालिका द्वारा कई स्वयंसेवकों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के सहयोग से किया गया है। हालांकि, जो लोग इस टेबल में उपस्थित होंगे उनके लिए आयोजकों द्वारा एक विशेष रमजान प्रोग्राम तैयार किया गया है। इसमें बच्चों का थिएटर और “रमजान इन द पास्ट” नामक एक सामुदायिक प्रोग्राम चलाया जाएगा।
इसके अलावा, अल-सेह शहर में स्थित सुलेमानियाह जिले के किंग अब्दुलअज़ीज़ पार्क में पांच दिनों की अवधि में बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बताते चले की सऊदी अरबिया ने अब इफ्तार प्रोग्राम को करने के लिए छूट दे दी है लेकिन इसके लिए आपको परमिट लेना ज़रूरी है जो आपको ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगा।