रमजान के पाक महीने के शुरू होते ही तवक्कलना एप्लीकेशन इस पाक महीने में उमराह करने के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर देगा।
तवक्कलना एप्लिकेशन ने “Manasik Gate” नाम से एप्लीकेशन में एक नया आइकन जोड़ा है, जिसके द्वारा वो लोग जो उमराह करना चाहते है इसके थ्रू बुकिंग कर सकते है।
इस एप्लीकेशन में उमराह करने वाले ज़ायरीन उमराह करने का वक़्त अपने हिसाब से choose कर सकते है जिसमें सारे रिचुअल्स को पूरा करने के लिए दो घंटे की अवधि के साथ पूरे दिन और रात में आप इसे 12 बार कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि तवक्कलना ऐप में रमजान के महीने में बाकी दिनों के मुकाबले जुमे के दिन सबसे ज़्यादा उमराह के लिए रेसेर्वशन्स किये जाते है।