रियाद: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) अक्सर खबरों में रहते हैं। उनके बारे में लोग कई तरह की जानकारियां इंटरनेट से जुटाते रहते हैं। वह एक शासक के तौर पर कैसे हैं, यह बात तो सबको मालूम है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी खबरों का हिस्सा रहती है। आज हम आपको उनकी बेगम यानी पत्नी के बारे में बताते हैं। एमबीएस का नाम हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान तक के साथ जुड़ चुका है। उनकी शादी अपने आप में एक रहस्य है और करीब तीन साल पहले इस बात का खुलासा हुआ था। एमबीएस की शादी उनकी चचेरी बहन सारा बिंत मशौर अल सऊद से हुई है। उनकी शादी काफी चुपचाप हुई थी और कहते हैं कि साल 2008 से ही वह शादीशुदा हैं।
पति की तरह पत्नी भी गुस्सैल!
साल 2008 में एमबीएस और सारा का निकाह हुआ था। सारा, क्राउन प्रिंस के साथ कहीं नहीं जाती हैं और न ही इनकी फोटोग्राफ्स मौजूद हैं। कुछ लोग सारा बिंत और राजकुमारी सारा बिंत तलाल बिन अब्दुल अजीज अल सौद को एक समझ लेते हैं। जबकि सारा बिंत तलाल इस समय लंदन में निर्वासन में जिंदगी बिता रही हैं। उन्हें बार्बी प्रिंसेज के नाम से जाना जाता है। एमबीएस और उनकी पत्नी फिलहाल जेद्दा में अपने बच्चों के साथ अल सलाम शाही महल में रहते हैं। सूत्रों की मानें तो एमबीएस की पत्नी का गुस्सा भी उनकी ही तरह है।
क्राउन प्रिंस ने खोला राज
साल 2018 में जब क्राउन प्रिंस, फ्रांस की यात्रा पर गए थे तो जर्नलिस्ट्स ने उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल किए थे। यहां पर एमबीएस ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बताया था। प्रिंस से पूछा गया था कि जब वह अगली बार फ्रांस आएंगे तो क्या अपनी पत्नी को साथ लेकर आएंगे? उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या वह सिंगल है या फिर शादीशुदा है? इस पर एमबीएस ने विस्तार से जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं वास्तव में शादीशुदा हूं और मेरे चार बच्चे हैं। मैं और मेरी पत्नी इस बात का काफी ध्यान रखते हैं कि मेरी स्थिति या मेरी पोजिशन से मेरे बच्चों की साधारण लाइफस्टाइल प्रभावित न हों। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे एकदम सादी जिंदगी जीएं और स्पॉटलाइट से दूर रहें। उन पर कोई राजनीतिक दबाव न हो और न ही अटेंशन उन्हें मिले।’
इसलिए कहीं साथ नहीं जाती बेगम
उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों के लिए सामान्य जीवन चाहते हैं और उनकी पत्नी भी यही चाहती है। उन्होंने कहा था कि अपनी पत्नी और बच्चों के लिए ही वह उन्हें कभी किसी विदेशी दौरे पर लेकर नहीं जाते हैं। मई 2022 में आई जानकारी के मुताबिक एमबीएस अब पांच बच्चों के पिता हैं। इनमें से तीन बेटे और दो बेटियां हैं जिनके नाम कुछ ऐसे हैं प्रिंस सलमान, प्रिंस मशहूर, राजकुमारी फहादा, नूरा और राजकुमार अब्दुलअजीज। अप्रैल 2021 में वह पांचवी बार पिता बने थे। एमबीएस सऊदी अरब के प्रधानमंत्री हैं और अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार वही नियंत्रित कर रहे हैं। करीब 22 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक एमबीएस वह लग्जरी प्रॉपर्टीज के शौकीन हैं।