स्थानीय मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, जाज़ान में एक सऊदी स्कूल के एक सफाईकर्मी ने प्रिंसिपल के ऑफिस में छिपे एक सांप को मार कर एक बच्चे की जान बचा ली।
जाज़ान में अल महज़ारा प्राथमिक स्कूल में ये मामला पेशा आया है जहा सफाई कर्मी ने ऑफिस से स्टाफ के निकलने के बाद सांप को देखा, रिपोर्ट के मुताबिक, सफाई कर रहे कर्मचारी ने प्रिंसिपल ऑफिस के कोने से सांप को निकलते देखा और वो हैरान रह गया लेकिन इसके पहले की सांप वह से गायब हो जाता उसने उसके पहले ही उसे मार डाला और एक बच्चे की जान बचाई
दरअसल ये स्कूल एक सेमि हिली एरिया में है जहा चट्टानें और पेड़ बहुत ज़्यादा है, इसी कारण वहा सांप और बिच्छू पाए जाते हैं, दो साल पहले जज़ान में सांप के काटने से पांच साल की बच्ची की मौत हो गई थी।