खबरदार! सऊदी में रहकर प्रवासियों ने किया अगर यह काम तो देना होगा 2 लाख का जुर्मा’ना

0
647

सऊदी सरकार के शाही आदेश के मुताबिक किंग सलमान द्वारा एक आदेश पूरे देश में लागू किया गया है जो खासतौर से सऊदी नागरिक हो और जहां रहने वाले प्रवासियों के लिए बनाया गया है इस तरीके से हम सब जानते हैं कि कोरोनावायरस यानी ओमिक्रोन दुनिया भर में अपना नया चेहरा दिखा रहा है इसी के मद्देनजर नए नियम भी बनाए गए हैं।

सऊदी अरब में नए संक्रमण के बाद नहीं करी प्रतिबं’ध पूरे सऊदी अरब में लागू कर दिए गए हैं. प्रतिबं’ध इतने कड़े हैं कि अगर कोई प्रवासी जो कम सैलरी में अपना गुजारा करता होगा वह अगर प्रतिबंधों को तोड़ देता है तो उसका घर जा पाना मुश्किल हो जाएगा.

विज्ञापन

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने नई जानकारी देते हुए आम लोगों को कहां है कि वह लगाए गए नए प्रतिबं’धों का पूर्ण रुप से पालन करें और इसे ना तोड़े. केवल मास्क नहीं पहने के लिए पहले 1000 सऊदी रियाल का जुर्मा’ना लगाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here