अभी रमज़ान के दौरान ज़ायरीनों का सऊदी अरब में उमराह के लिए ताता लगा हुआ था और लोग इस बार जमकर उमराह करने के लिए सऊदी अरब आ रहे थे लेकिन अब उमराह सीजन जल्द ही समाप्त होने वाला है और हज के लिए रजिस्ट्रेशन होने की घोषणा की जा रही है जिसके चलते अब हज और उमराह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि Shawwal 30 को मौजूदा उमराह सीजन समाप्त हो जायेगा और उसके बाद हज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
Shawwal 30 का मतलब ये है की 31 मई तक ही लोगों को उमराह करने की अनुमति दी जायेगी इसके बाद किंगडम हज की तैयारियों में लग जाएगा जिसके लिए इस बार भारी मात्रा में ज़ायरीनों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस उमराह सीजन के लिए विदेशी ज़ायरीनों के आवेदन की तिथि Shawwal 15 को तक ही रखा गया है।
इसके सतह ही मंत्रालय ने ज़ायरीनों से अपील की है कि वह उमराह से जुड़ी सभी नियमों का पालन करें और उसका उल्लंघन ना करे। क्योकि किंगडम में बिना परमिट के किसी को उमराह करने की अनुमति नहीं है। इसके लिए एप के द्वारा ही परमिट मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको पहले आवेदन करना होगा।
वही दूसरी ओर ओमान में हज सीजन 1443 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशनसोमवार 9 मई 2022 से लेकर 14 मई 2022 तक किया जाएगा। इसके बाद दुनियभर के देशो में हज के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाले है। इस बाद १० लाख ज़ायरीनों को विदेश से बुलाया जाना है जिसके लिए किंगडम ने कोटा अलॉट कर दिया है जिसमे भारत तीसरे नंबर पर है।