मस्जिद-ए-नबवी में कोरोनावायरस के पहले की तरह फिर से रौनक हो गई है इसके साथ ही वहां पर दोबारा से इफ्तार प्रोग्राम स्टार्ट हुआ जिसके बाद भारी संख्या में वह लोग इकट्ठा हुए और इसके साथ ही वहां निवासियों व प्रवासियों ने दोनों ने मिलकर एक साथ इफ्तार किया।
इसके साथ ही दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सलामती की दुआ की और उसके साथ ही मगफिरत के लिए दुआ की गयी आपको बता दें कि सऊदी में 2 अप्रैल को पहला रोजा था उसके बाद वहां इफ्तार हुआ। इफ्तार प्रोग्राम के तहत लोगों को इफ्तार पैकेट दिए गए उसके बाद वहां पर सब ने एक साथ बैठकर बिना किसी भेदभाव के इफ्तार किया उसके बाद मगरिब की नमाज अदा की।
View this post on Instagram
कोरोना काल के चलते सऊदी सरकार में इफ्तार प्रोग्राम को पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया था इसके साथ ही पहले के दो रमजान इसी तरह से गुजरे लेकिन अब क्योंकि सऊदी में कोरोना प्रसार कम हो गया है इसके चलते किंग सलमान ने फिटर प्रोग्राम को चालू करने के साथ-साथ और भी कई कोविड-19 को खत्म किया है।
जिसके बाद ग्रैंड मस्जिद और मस्जिद-ए-नबवी सोशल डिस्टेंसिंग को बंद कर दिया गया है लेकिन मास्क लगाना अभी भी अनिवार्य है इसके साथ ही इफ्तार प्रोग्राम को फिर से शुरू किया गया है लेकिन इसके लिए अगर कोई इफ्तार करवाना चाहता है तो उसको परमिट लेने की आवश्यकता होगी परमिट लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके लिए लाइसेंस बात करना जरूरी है.