Covid का प्रसार कम होने पर अब टीकाकरण या पीसीआर टेस्ट को लेकर सऊदी में नई गाइडलाइन्स जारी हुई है अब सऊदी में टीकाकरण को लेकर एक नया बयान जारी किया गया है
ये बयान तवक्कलना ने जारी किया है जिसमे कहा गया है कि जब 5 से 11 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जाएगा तब उनका एप में स्टेटस ‘receiving the first dose’ की जगह ‘has not been proven’ ही आएगा लेकिन अगर आप ऐसा देखे तो घबराये नही।
सऊदी में वक्सीनशन स्टेटस को लेकर तवक्कलना की तरफ से इस नए बयान में ये भी बताया गया है कि 5 से 11 वर्ष के बच्चों का एप पर वक्सीनेशन स्टेटस ‘Immune’ कर दिया जाएगा जब वह Corona वैक्सीन का दूसरा डोज ले लेंगे।
इसके साथ ही तवक्कलना एप पर एक नयी सेवा भी जोड़ दी गयी है जिसमे लोगों को 5 से 11 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन दिलाने में आसानी हो । ताकि इस वर्ग के पेरेंट्स को इनके लिए वैक्सीन का अपॉइंटमेंट बुक करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।