सऊदी अरब में अभी तक महिलाओ को ड्राइव करने की अनुमति नहीं थी लेकिन 2018 के बाद रूल्स बदल गए और उसमे ये बदलाव था की अब महिलाये भी ड्राइव कर सकती है जिसके बाद महिलाओ ने खूब जोश के साथ ड्राइव करना शुरू कर दिया और वो इस क्षेत्र में आगे बढ़ी और बढ़ रही हैं और अपने शौक को पूरा कर रही हैं।
लेकिन ड्राइविंग सिर्फ शौक तक नहीं सिमित रह गया कुछ महिलाओ ने इसे अपना प्रोफेशन तक बना लिया है आज हम एक ऐसी ही महिला की बात करने जा रहे है ये कहानी है 54 वर्षीय Fahda Fahd की जिन्होंने इसे कमाई का जरिया बना लिया है और उनके परिवार का भी उन्हें पूरा सपोर्ट है।
ये रियाद की रहने वाली है और महिलाओं के आवागमन यानी आने जाने के लिए खास तौर पर बने एक एप के जरिए वो सवारी उठाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा इनकम के लिए उन्हें यह जॉब करनी पड़ रही है क्योकि उनके फॅमिली को इसकी ज़रूरत है।
उनके परिवार ने इस काम को लेकर एक शर्त रखी है जिसमे कहा गया है कि उन्हें लंबा डिस्टेंस कवर नहीं करना है और इसके अलावा पुरुष की सवारी नही लेनी है।
सऊदी में जबसे विमिन एम्पावरमेंट पर ज़ोर दिया जा रहा है तबसे उनके लिए नए कानून आ रहे है जो उन्हें सशक्त बना रहे है इससे महिलाये बहुत खुश है और वो हर फील्ड में अब आगे बढ़ रही है