रूस- यूक्रेन के बीच तुर्की में बड़ी बैठक, एर्दोगान पर दुनिया की नजरें

0
637
Russia-Ukraine meeting in Turkey, world's eyes on Erdogan

यूक्रेन और रूस की जं’ग को अब एक महीना गुजर चुका है और आज 33व दिन है इसके बाद भी यह जं’ग जारी है लेकिन अभी तक इसका कोई भी हल नहीं निकला है इसके पहले दोनों देशों के फॉरेन मिनिस्टर के बीच वार्तालाप हुई थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था वही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह शांति चाहते हैं।

लेकिन आज के दिन से तुर्की में दोनों देश के बीच वार्ता शुरू होगी और कल खत्म होगी अब देखना ये है की इसका क्या नतीजा निकलता है वही यूक्रेन के वार्ताकार राजनेता डेविड अर्मानिया ने तुर्की में होने वाली वार्ता की जानकारी दी है जबकि जंग बीच भी दोनों देशों के बीच आमने-सामने बातचीत जारी रहेगी।

विज्ञापन

वही रूसी विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने इस बात की पुष्टि की है की दोनों देशो में इंस्तांबुल में बातचीत होगी जो दो दिन तक चलेगी इसके साथ ही उन्होंने कहा है की उन्हें उम्मीद है इस्तांबुल वार्ता से कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। वही तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्डोगन ने यह बताया है की वार्ता में 6 पॉइंट्स से 4 पर पर सहमति बन गई है।

जिसमें यूक्रेन का नाटो में ना शामिल होना इसके साथ ही यूक्रेन में रूसी भाषा का इस्तेमाल सिक्योरिटी और नोरास्त्रीकरण शामिल है लेकिन यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रों ने कहा है कि रूस के साथ मेन पॉइंट के ऊपर किसी भी तरह की कोई सहमति अभी तक नहीं मिली है दोनों मुल्कों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद कोई सटीक हल निकलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here