यूक्रेन और रूस की इस लड़ा’ई में कई देशो के नागरिक फस गए है इसी तरह पाकिस्तान के कई नागरिक फसे है लेकिन यूक्रेन में लड़ा’ई से भागे 300 से अधिक पाकिस्तानियों को अब निकालने के लिए लिए मंगलवार को एक विमान पोलैंड भेजा है।
जिस तरह भारत के छात्र वहा फसे है उसी तरह पाकिस्तानी छात्र भी वहा फसे थे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कहना है कि भागे हुए नागरिको में ज्यादातर छात्र हैं।
पाकिस्तान ने और देशो की तरह इस बेवजह की जं’ग की निंदा की है और सी’ज़ फा’यर के की गुहार लगाई है ताकि नागरिक वहा से निकल सके। 24 फरवरी को यूक्रेन में रूसी नेता द्वारा टैंक भेजे जाने के कुछ ही घंटों बाद प्रधान मंत्री इमरान खान ने क्रेमलिन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।