ओमान एक हा’दसा पेश आया है जिसने सबका दिल दहला दिया है और इसमें कुछ लोगो की जा’न भी चली गयी है इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये हादसा कितना भया’नक था रविवार को मिली एक जानकारी के अनुसार ओमान में चट्टान गिर गयी जिसके कारण पांच कामगारों ने ज़िन्दगी गवा दी।
इतना ही नहीं लोगो की जा’न जाने के साथ-साथ कुछ लोग गुम भी हो गए है जिसके बाद उनकी खोज की जा रही है और वो अभी तक मिले नहीं है। बताते चलें कि Civil Defense and Ambulance Authority ने बताया है कि Al-Dhahirah की उत्तरी इलाके में यह दुख’द घट’ना घटी है।
जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुट गए है और कामगारों को बचाने की कोशिश अभी भी जारी है जिसके बाद ट्विटर के माध्यम से अधिक जानकारी ना देते हुए एजेंसी ने बताया है कि पांच कामगारों को बचाया गया है और पांच की मृ’त्यु हो गयी है। बाकी अभी खोये हुए लोगो की खोज जारी है और उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।