दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जिनको खाना नसीब नहीं होता है और वो इसके लिए दर-दर भटकते रहते है तो सोचिये अगर वही खाना कही वास्ते हो रहा हो तो ये कितना बुरा है दरअसल सऊदी में इस साल फ़ूड वेस्ट की वैल्यू को निकाला गया है जिसके हिसाब से एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि सऊदी अरब में फ़ूड वेस्ट का मूल्य हर साल SR40 बिलियन ($ 10.6 बिलियन) से अधिक है।
तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की सऊदी में कितना ज़्यादा खाना बर्बाद किया जाता है इसी के चलते अधिकारियों ने इसे रोकने के लिए कहा है की लोगो को इसके लिए जागरूक होना चाहिए की वो इतना ज़्यादा खाना वेस्ट ना करे।
उन्होंने अल अरबिया टीवी को बताया कि SR40 बिलियन का आंकड़ा saudi अनाज संगठन (SAGO) द्वारा किए गए एक अध्ययन पर आधारित है जो की बहुत ज़्यादा है। अल शबनत ने कहा, “समाज की जागरूकता ही इसको सही करने की कुंजी है।”
इसके साथ ही सऊदी नेशनल प्रोग्राम फॉर रिड्यूसिंग फ़ूड लॉस एंड वेस्ट के निदेशक ज़ैद अल शबनत ने कहा, “कुछ खुले बुफे सऊदी अरब में खाने की बर्बादी का एक कारण है।” इसके आगे वो कहते है की ये हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है और इसके लिए उन्हें जागरूक होना चाहिए की खाने की इस तरह से बर्बादी ना की जाए।