रमजान का महीना शुरू होने में एक ही दिन बाकी है कोरोना काल के बाद इस बार सऊदी में रमजान पहले की तरह होंगे कोरोना गाइडलाइन्स को अपडेट करने के बाद अब दो पाक मस्जिदों में ऐतिकाफ की मंज़ूरी दे दी गयी है इस बार covid प्रसार के कम होने के बाद सऊदी ने अपने गाइडलाइन्स में कई तरह के अपडेट किये है और ज़्यादातर पाबंदियों को हटा दिया है।
अब रमजान 1443 के लिए दो पाक मस्जिदों में एतिकाफ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है दो साल के बाद ऐतिकाफ फिर से शुरू होने पर प्रवासियों वा निवासियों में ख़ुशी की लहर ऐतिकाफ में लोग मस्जिद में रहकर सिर्फ इबादत करते है ये सिलसिला कुछ दिनों तक चलता है। दो पाक मस्जिदों के मामलों के लिए जनरल प्रेसीडेंसी ने 25 शाबान पर पंजीकरण खोला जो रमज़ान की 10 तारीख तक जारी रहेगा।
प्रेसीडेंसी ने 16 रमजान 1443 से आवेदकों को लॉकर और स्थान अलॉट करेंगे। पंजीकरण पोर्टल को अगर आप खोलना चाहते है तो वो सिर्फ नीचे दिए गए लिंक के ज़रिये से खुलेंगे और इसे सऊदी अरब के भीतर से एक्सेस किया जा सकता है:
मस्जिद अल हराम, मक्का: https://bit.ly/3qIx6HU
मस्जिद अल नबावी, मदीना: https://bit.ly/3Nwf4Ck