सऊदी और पाकिस्तान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. समय-समय पर सऊदी अरब पाकिस्तान को कर्ज़ देकर आर्थिक संकट में मदद करता रहता है.
लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और सऊदी के पाकिस्तान में राजदूत नवाफ़ बिन सईद अल-मल्कि की हालिया मुलाक़ात की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसे देख कर लोग पाकिस्तान पर सऊदी अरब का अपमान करने के आरोप लगा रहे हैं.
विज्ञापन
इस मुलाक़ात के सामने आए वीडियो में शाह महमूद क़ुरैशी, सऊदी अरब के राजदूत की ओर अपना पैर उठाकर बैठे नज़र आ रहे हैं. क़ुरैशी का जूता सऊदी के राजदूत की ओर है. दूसरी तरफ़ राजदूत अल-मल्कि उनके सामने शिष्टता से बैठे हैं.
पाकिस्तान से लेकर सऊदी अरब तक के लोग क़ुरैशी के इस तरह बैठने की आलोचना कर रहे हैं. ट्विटर पर इसे ‘शर्मिंदगी’, ‘अपमानजनक’ और ‘ग़ैर-इस्लामिक’ आचरण बताया जा रहा है.