सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के साथ मुलाकात की। प्रिंस खालिद ने कहा कि दोनों लोगों ने द्विपक्षीय संबंधों, सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा के संरक्षण के लिए एक समान दृष्टिकोण पर चर्चा की।
प्रिंस खालिद ने ट्वीट कर कहा, आज मैंने मेरे भाई पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष एच.ई. जनरल क़मर बाजवा से मुलाक़ात की। हमने क्षेत्रीय सुरक्षा को संरक्षित करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों, सैन्य सहयोग और हमारी सामान्य दृष्टि पर चर्चा की।
Met today with my brother, H.E. General Qamar Bajwa, Pakistan's Chief of Army Staff. We discussed bilateral relations, military cooperation, and our common vision for preserving regional security. pic.twitter.com/PeDRCErx0i
— Khalid bin Salman خالد بن سلمان (@kbsalsaud) August 17, 2020
बता दें कि बाजवा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने सोमवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचे। उनका यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब सऊदी अरब द्वारा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का रूख खारिज किए जाने के कारण दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।
पाकिस्तान ने कश्मीर विषय पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने का बार-बार अनुरोध किया। लेकिन, संगठन ने उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद खफा होकर पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि वह मुद्दे पर अलग से बैठक बुला सकता है।