ग्रैंड मस्जिद और मस्जिदल नबवी के मामलों के लिए जनरल प्रेसीडेंसी ने इबादत करने वालो के लिए जगहों की घोषणा की है जिसमे सऊदी एक्सपेंशन के तीनो फ्लोर्स , किंग फहद एक्सपेंशन की सभी मंजिलों और ग्रैंड मस्जिद के सभी यार्ड्स शामिल हैं।
इसके अलावा प्रेसीडेन्सी ने मस्जिद में मास्क लगाने की अपील की है ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। प्रेसीडेन्सी ने उमराह ज़ायरीनों के लिए तवाफ (परिक्रमा) और दो सुन्नाह नमाज़ो के लिए जगह रिज़र्व की गयी है।
प्रेसीडेंसी ने ज़ायरीनों के प्रवेश, निकास और आयोजन के लिए तीन मुख्य द्वार यानी की किंग अब्दुलअज़ीज़ गेट, किंग फ़हद गेट, अल-सलाम गेट को रिज़र्व किया गया है। इसके साथ ही 144 दरवाजे और तीन पुल भी अलॉट किये है और अज्याद ब्रिज, अल-शबीका ब्रिज और अल-मारवाह ब्रिज, जो कि ग्रैंड मस्जिद में है इबादतगुज़ारो के प्रवेश के लिए है।
प्रेसीडेंसी ने काबा शरीफ में फिर से इफ्तार करने के लिए इंतेज़ाम की मंज़ूरी दी है जिसके लिए तैयारिया तेज़ है जिसमें 2,000 इफ्तार होंगे जो कुछ नियमो के साथ आयोजित किए जाएंगे। इफ्तार आयोजित कराने के इच्छुक लोग प्रेसीडेंसी वेबसाइट पर जाकर सेवा के लिए लाइसेंस ले सकते है।